अयोध्या. इंडियन आइडल के विजेता ऋषि सिंह लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद सीधे अयोध्या पहुंचे। सुरों के सरताज बने ऋषि सिंह ने हनुमाम गढ़ी में दर्शन पूजन किया और माता-पिता और संतजनों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान ऋषि सिंह ने भारत समाचार से इंडियन आइडल की जर्नी और सक्सेस पर खुलकर खात बात की। ऋषि सिंह ने कहा कड़ी मेहनत व लगन से सपनों को पूरा कर सकते हैं। इंडियन आइडल में विनर बनना अयोध्या वासियों के लिए गौरव की बात है। एक सफर खत्म हुआ है, भविष्य में राम नगरी का नाम रोशन करना ही हमारा लक्ष्य होगा। इससे पहले ऋषि सिंह का कई जगहों पर स्वागत हुआ और सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही।
बुधवार को सीएम योगी से मुलाकात के बाद अयोध्या पहुंचे ऋषि सिंह ने भारत समाचार से बातचीत करते हुए कहा कि इंडियन आइडल में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला, जब सिलेक्शन हुआ तब भी अच्छा लगा उसके बाद विनर बना तो बेहद खुशी हुई, क्योंकि अयोध्या वासियों के लिए सम्मान की बात है। ऋषि सिंह ने कहा अयोध्यावासियों ने बहुत सपोर्ट किया, दोस्तों और गांव का भी बहुत सपोर्ट मिला। अब एक प्लेटफार्म मिल गया है और आगे जाएंगे।
सुरों के सरताज ऋषि सिंह ने कहा लोग सोचते हैं कि इतने बड़े मंच तक जाना नामुमकिन है लेकिन कड़ी मेहनत व लगन उनके सपनों को पूरा कर सकते हैं, एक सफर खत्म हुआ आशा है कि आगे भी सफर अच्छा होगा, भविष्य में राम नगरी का नाम और रोशन करना ही हमारा लक्ष्य होगा। सीएम योगी के ट्वीट पर ऋषि सिंह ने कहा सीएम योगी के ट्वीट देखा, तो बहुत ही खुशी हुई है। योगी जी का ट्वीट करना वाकई में मेरे लिए बड़ी बात है। मैं तो इसे अपनी उपलब्धि ही कहूंगा। यह देखकर मुझसे ज्यादा मेरे परिवारवाले खुश हैं।