अयोध्या : हनुमानगढ़ी पर ड्यूटी कर रहे दरोगा की अपाची चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस, घटना सीसीटीवी में कैद

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में चोरे के हौसले बुलंद है। हनुमानगढ़ी मंदिर में ड्यूटी कर रहे दरोगा की गाड़ी पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया। शनिवार को दोपहर में गोंडा से अयोध्या ड्यूटी में आये दरोगा की अपाची मोटरसाइकिल चोरों ने की पार दी। अयोध्या के सबसे सवेंदनशील क्षेत्र यलोजोंन से गायब हुए मोटर साइकिल। चोरी की यह घटना पास के लगे सीसीटीवी कैद हो गयी। वहीं आप पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर का पता लगा रही है।

अयोध्या के सबसे सवेंदनशील क्षेत्र यलोजोंन से दरोगा की मोटरसाइकिल चोरो ने साफ़ कर दी। बताया जा रहा है कि चोरों ने ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा की ही बाइक को चोरी कर लिया। जब दरोगा गश्त लगाने के लिए बाइक लेने पहुंचे, तो उनको बाइक अपनी जगह पर नहीं मिली, जिससे उनके होश उड़ गए। दरोगा ने अपनी बाइक को बहुत ढूंढा, लेकिन उनको अपनी बाइक नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई।

अयोध्या में परिक्रमा मेले में टूटा भक्तों का रिकॉर्ड

अयोध्या में इस समय कार्तिक मेले की धूम है। 14 कोसी परिक्रमा बुधवार को पूरी हो गई। पिछले चार दिनों में अयोध्या की चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा 45 लाख श्रद्घालुओं ने की। यह यहां जुटने वाली भीड़ का नया रिकार्ड है। परिक्रमा में करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने नंगे पाव चलकर 42 किमी की यात्रा पूरी की है। राम मंदिर निर्माण के चलते परिक्रमा में उत्साह दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button
Live TV