रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व अयोध्या को मिलेंगी कई सौगातें, राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ बनकर लगभग तैयार

राम मंदिर के निर्माण के साथ - साथ अयोध्या के विकास के लिए प्रदेश सरकार कोई कोर- कसर नहीं छोड़ रही है। अयोध्या को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। सिर्फ मंदिर ही नहीं अपितु अयोध्या को सम्पूर्ण रूप से विकसित करने और जनता को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बर सम्भव प्रयास कर रही है।

अयोध्याः राम मंदिर के निर्माण के साथ – साथ अयोध्या के विकास के लिए प्रदेश सरकार कोई कोर- कसर नहीं छोड़ रही है। अयोध्या को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। सिर्फ मंदिर ही नहीं अपितु अयोध्या को सम्पूर्ण रूप से विकसित करने और जनता को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बर सम्भव प्रयास कर रही है। सरकार की मंशा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को ढेर सारी सौगातें प्रदान की जायें।

जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, राम पथ, लगभग बनकर तैयार

जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और राम पथ लगभग बनकर तैयार हो चुके हैं। राम पथ का मिडिल क्षेत्र का लगभग काम हो चुका है। स्ट्रीट लाइट और फुटपाथ बनने का काम चल रहा है। राज्य सरकार के द्वारा बनवाये जा रहे राम पथ की लंबाई 13 किलोमीटर है।

श्री राम एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारी में जुटे जिला प्रशासन, कमिश्नर गौरव दयाल ने अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। कमिश्नर गौरव दयाल ने बयान देते हुए बताया कि संभावना है कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं एयरपोर्ट का उद्घाटन।

Related Articles

Back to top button