फर्श से अर्श तक आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन, दिसंबर तक पूरा होगा निर्माण

अयोध्या भगवान श्रीराम की नगरी है. अब इस नगरी का वैभव वापस लौट रहा है. अयोध्या में तेजी के साथ प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है. इस काम को बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है. मंदिर के साथ समूचे शहर का भी तेजी के साथ विकास किया जा रहा है. अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. साथ ही साथ वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन की भी सौगात मिलनें जा रही है.

Desk: अयोध्या भगवान श्रीराम की नगरी है. अब इस नगरी का वैभव वापस लौट रहा है. अयोध्या में तेजी के साथ प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है. इस काम को बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है. मंदिर के साथ समूचे शहर का भी तेजी के साथ विकास किया जा रहा है. अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. साथ ही साथ वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन की भी सौगात मिलनें जा रही है. इसके लिए पूरी रुप रेखा तैयार कर ली गई है. अयोध्या का रेलवे स्टेशन सभी आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगा.

अयोध्या में बन रहे विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है. इस रेलवे स्टेशन में 10 हजार वर्गमीटर की बिल्डिंग होगी. इस आधुनिक रेलवे स्टेशन को बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. अयोध्या के रेलवे स्टेशन को नया लुक दिया जा रहा है. रेलवे स्टेशन में खूबसूरत भवन के साथ पार्किंग, कर्मचारियों के लिए आवास, रेलवे पुलिस के लिए कार्यालय, तीन नए प्लेटफॉर्मों का निर्माण, रोड निर्माण, ड्रेनेज संबंधी कार्य सहित अन्य काम हो रहे हैं.

निर्माणाधीन अयोध्या रेलवे स्टेशन का लगभग काम पूरा हो चुका है, माना जा रहा है कि इसका बाकी का काम दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसकी जानकारी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) के जेजीएम, एके जौहरी ने दी. जानकारी के मुताबिक आधुनिक रेलवे स्टेशन पर बुजुर्गों और महिलाओं की सुविधा के लिए लिफ्ट व एस्केलेटर लगाया जा रहा है. इसी के साथ एसी वेटिंग रूम, वॉशरूम, पेयजल बूथ, फूड प्लाजा समेत अन्य सुविधाएं तैयार हो चुकी हैं. ये रेलवे स्टेशन पूरी तरीके से इसी होगा. इस स्टेशन की लंबाई करीब 3 किलोमीटर बताई जा रही है.

गौर हो कि अयोध्या के रेलवे स्टेशन के विस्तार का काम वर्ष 2018 में शुरु हुआ था. अब इसका काम आखिरी चरण में है. रेलवे के अनुसार इसका काम 2022 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण जारी है.

Related Articles

Back to top button