भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान दोषी करार, क्या फिर जाएंगे जेल ?

सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. कुछ दिनों पूर्व ही जेल से बाहर आए आजम खान फिर से भड़काऊ भाषण मामले में दोषी करार दिए गए हैं.

रामपुर; सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. कुछ दिनों पूर्व ही जेल से बाहर आए आजम खान फिर से एक मामले में दोषी करार दिए गए हैं. रामपुर की MP/MLA कोर्ट में आजम खान के भड़काऊ भाषण वाले केस पर सुनवाई चल रही थी. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है.

सपा नेता आजम खान ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था. इसको लेकर रामपुर के शहजाद नगर थाने में केस दर्ज हुआ था. मामले की सुनवाई एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही थी. कोर्ट द्वारा उन्हें दोषी ठहराया जा चुका है. हालांकि, इस आदेश के खिलाफ वह हाई कोर्ट जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button