
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सपा के कद्दावर नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। इनकम टैक्स ने सपा नेता आजम खां के कई ठिकानें रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर में छापा मारा है। लखनऊ, एमपी में आज सुबह से आईटी की छापेमारी चल रही है। आजम खान का अल जौहर ट्रस्ट आईटी के निशाने पर है।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 13, 2023
➡️उत्तर प्रदेश में इनकम टैक्स का बड़ा ऑपरेशन
➡️सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर IT का छापा
➡️रामपुर,मेरठ,गाजियाबाद,सहारनपुर,सीतापुर में छापा
➡️लखनऊ,एमपी में आज सुबह से चल रही छापेमारी
➡️आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट IT के निशाने पर .#Lucknow #AzamKhan #ITraid… pic.twitter.com/JEPMhZqpoS
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व काबीना मंत्री आजम खान के ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मारा। बताया गया कि यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है। आयकर विभाग ने रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर में छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक छापेमारी के वक्त सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे।









