
लखनऊ; सपा नेता आजम खान की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. अब आजम आईटी की रडार पर हैं. बुधवार की सुबह से आजम खान व उनके करीबियों पर शुरु हुई आयकर विभाग की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी है. आजम खान व उनके करीबी लोगों के 20 ठिकानों पर आईटी के अधिकारियों ने छापेमारी की. कहा जा रहा है कि आयकर विभाग को अब तक की छापेमारी में आय से जुड़े महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र मिले हैं.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 14, 2023
➡️आजम खान के 20 ठिकानों पर आईटी की छापेमारी
➡️19 टीमों ने देश भर के 20 ठिकानों पर की छापेमारी
➡️6 महीने पहले हलफनामे की शुरू की थी जांच
➡️मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े ठिकानों पर छापा
➡️पदाधिकारियों,अन्य सदस्यों के ठिकानों पर मारे छापे
➡️छापे में आय से जुड़े… pic.twitter.com/2DaJ0D1jvs
आयकर विभाग के 19 टीमों ने देश भर में 20 ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें से मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े कई ठिकाने शामिल हैं. बता दें कि 6 महीने पहले हलफनामे की जांच शुरू की थी. जिसके आधार पर मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों के ठिकानों पर छापे मारे गए.
कहा जा रहा है कि अब तक की छापेनारी में आय से जुड़े महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र व ज्वैलरी की भी भी जानकारी मिली है. बुधवार देर रात तक आयकर विभाग की जांच जारी रही. आजम खान के खिलाफ आईटी की यह कार्रवाई रामपुर विधायक आकाश सक्सेना के शिकायत पर हो रही है.









