
आजमगढ़; सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज रविवार को आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचेंगे. यहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकर करेंगे. साथ ही उनका प्रोग्राम प्रो. लक्ष्मण यादव के घर जाने का भी है. प्रो. लक्ष्मण यादव और प्रिया चौहान की शादी 1 जून को हुई थी.
सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने जानकारी दी कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोपहर 1:00 बजे दिन में थाना सिधारी क्षेत्र के ग्राम बैठौली पहुंचेगें. यहां वह प्रोफेसर लक्ष्मण यादव के घर जाएंगे. लछमन यादव विवाह के उपरांत वर-वधु के आशीर्वाद समारोह में सम्मिलित होंगे.
गौरतलब है कि आजमगढ़ सपा का मजबूल किला रहा है. यहां से मुलायम सिंह यादव व वर्तमान में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद रहे हैं. इसलिए अखिलेश यादव आजमगढ़ का दौरा करते रहते हैं. यहां उनको पार्टी नेताओं के निजी कार्यक्रमों में शामिल होते अक्सर देखा जाता रहा है. 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से आजगगढ़ की सीट अपनी छोली में डालने के लिए अखिलेश यादव का यह दौरा काफी मायने रखता है.