B.Ed Entrance Exam: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आज, CCTV की निगरानी में एग्जाम, धांधली को देखते हुए किये गये कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में बीएड में दाखिले के लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में हो रही है। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 123 कालेजों को प्रवेश परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। लखनऊ में यह परीक्षा 61 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में बीएड में दाखिले के लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में हो रही है। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 123 कालेजों को प्रवेश परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। लखनऊ में यह परीक्षा 61 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पिछली कई परीक्षाओं में हुई धांधली को देखते हुए बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहली पाली सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी। इसमें करीब 6 लाख 67 हजार 456 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। CCTV कैमरे की निगरानी में प्रवेश परीक्षा हो रही है। वहीं रायबरेली जिले के 18 केन्द्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा आज हो रही है। 18 केन्द्रों पर 7400 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सभी सेंटरों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी।

राजधानी लखनऊ में B.Ed परीक्षा के लिए कुल 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 29 हजार के करीब बच्चे परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा परीक्षार्थियों को चेक करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में भेजा जा रहा है। परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए सैनिटाइजर और फेस मास्क का इंतजाम किया गया है। पिछली कई परीक्षाओं में हुई धांधली को देखते हुए बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर खीरी के 123 केंद्रों पर 55,763 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति होगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास एडमिट कार्ड के साथ, सेनेटाइजर व दस्ताने को अनिवार्य किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV