
लखनऊ- योगगुरु रामदेव आज राजधानी लखनऊ पहुंचे. योग गुरु ने इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. साथ ही स्वामी रामदेव ने लखनऊ मेट्रो की सवारी का आनंद भी लिया. बाबा रामदेव मेट्रो की सवारी कर गदगद नजर आए.

बाबा रामदेव ने हजरतगंज से बापू भवन तक मेट्रो में सफर किया. इस दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि हम पहली बार मेट्रो में बैठे हैं. उन्होंने ने कहा लखनऊ मेट्रो का काम सबसे तेज गति से पूरा हुआ है.

अखिलेश ने बाबा रामदेव को लेकर किया ट्वीट
योगगुरु बाबा रामदेव की मेट्रो सवारी पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से बाबा रामदेव एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बाबा रामदेव लखनऊ मेट्रो की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में अखिलेश यादव ने लिखा “सपा का काम-बाबा जी प्रणाम”
सपा का काम ~ बाबा जी प्रणाम pic.twitter.com/RWOcODpuDu
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2023