एनकाउंटर में मारा गया बाबा तरसेम सिंह का मुख्य हत्यारा अमरजीत सिंह, उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई

28 मार्च को बाबा तरसेम सिंह पर अमरजीत ने ही गोलियां चलाईं थी। बदमाश अमरजीत सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह, अमृतसर का रहने वाला है।

बाबा तरसेम सिंह हत्या के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए हत्यारोपी अमरजीत सिंह को उत्तराखंड STF और हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। कहबर है कि ये मुठभेड़ हरिद्वार के थाना भगवानपुर क्षेत्र में हुई है जहां, उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। इस मामले की पूरी जानकारी DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार ने दी है।

ख़बरों के अनुसार यह मुठभेड़ देर रात हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस के बीच हुआ। जिसमें बाबा तरसेम की हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार दिया है। बता दें आरोपी अमरजीत सिंह पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज थे। 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह पर अमरजीत ने ही गोलियां चलाईं थी। बदमाश अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेंद्र सिंह, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड नगली भट्ट अमृतसर का रहने वाला है।

इस मामले पर जानकारी देते हुए DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार ने बताया कि बीते 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को हरिद्वार पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए हत्या का दूसरा आरोपी फरार हो गया। जिसकी तलाश में एसटीएफ और पुलिस जुट गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से ले रही है। ऐसे जघन्य अपराधियों से पुलिस अब सख़्ती से निपटेगी।

गौरतलब है कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसपर सख्ती दिखाते हुए जल्द कार्रवाई का आदेश दिया था जिसके बाद इसको चुनौती की तरह लेते हुए पुलिस ने दोनों हत्यारों की तलाश शुरू कर दी थी। बीते रविवार को पुलिस ने इस हत्या के साजिश में शामिल तीन आरोपियों परगट सिंह, जसपाल सिंह भट्टी और सुखदेव सिंह गिल को गिरफ्तार किया था। मगर मामले से दो मुख्य आरोपी, अमरजीत सिंह और सरबजीत सिंह फरार चल रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दोनों पर 50 हजार रुपये के इनाम भी घोषित किया था। 

Related Articles

Back to top button