अनंत अंबानी के शादी का मिला बाबा विश्वनाथ को पहला न्यौता, नीता अंबानी ने किया शादी में आने का आग्रह !

बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन के पश्चात नीता अंबानी मां गंगा की आरती में शामिल होने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंची।

वाराणसी। देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के शादी का पहला न्योता बाबा श्री काशी विश्वनाथ और मां गंगा को दिया गया है। अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी खुद सोमवार को वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच बाबा विश्वनाथ को न्योता देते हुए शादी में आने का आग्रह किया। इस दौरान नीता अंबानी वैदिक मंत्रोच्चारण से बाबा श्री काशी विश्वनाथ के गर्भ गृह में दर्शन पूजन किया, तो वही बाबा के आशीर्वाद के बाद नीता अंबानी ने विश्वनाथ कॉरिडोर का अवलोकन कर मां गंगा की आरती में शामिल हुई। मीडिया से बात करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि सनातन धर्म में पौराणिक मान्यता के अनुसार शादी का पहला न्योता भगवान शिव को दिया जाता है, उसी मान्यता का निर्वहन करते हुए बाबा श्री काशी विश्वनाथ को अनंत और राधिका के शादी का पहला न्योता दिया गया है। नीता अंबानी के साथ लोग हर – हर महादेव का उद्घोष करने नजर आए।

शादी के बाद बहू राधिका और बेटे अनंत के साथ पूरा परिवार बाबा विश्वनाथ का लेगा आशीर्वाद : नीता अंबानी

बाबा श्री काशी विश्वनाथ को अपने बेटे का न्योता देने के बाद मीडिया से वार्ता कर नीता अंबानी ने बनारस के साथ बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम और मां गंगा के तट पर बने नमो घाट की काफी प्रशंसा किया। नीता अंबानी ने कहा कि मैं बनारस में 10 साल के बाद आई हूं, यहां का बदलाव और विकास देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। काशी में नमो घाट, सोलर एनर्जी और बाबा श्री काशी विश्वनाथ के साथ यहां की स्वच्छता देख मैं बहुत खुश हूं। वाराणसी में रिलायंस परिवार से जुड़े कारीगरों से मेरा पुराना रिश्ता है। मैं मां गंगा के आरती के बाद कारीगरों से मुलाकात करूंगी। वही नीता अंबानी ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि अनंत और राधिका के शादी के बाद मैं अपने पूरे परिवार के साथ आऊंगी और बाबा श्री काशी विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद लूंगी। साथ ही साथ उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ से सभी भारतीयों पर आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की।

बजड़े पर बैठ नीता अंबानी ने मां गंगा की आरती देख हुई मंत्रमुग्ध

बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन के पश्चात नीता अंबानी मां गंगा की आरती में शामिल होने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंची। मां गंगा को अपने बेटे का शादी का कार्ड अर्पित करते हुए नीता अंबानी ने मां गंगा का पूजन किया। तत्पश्चात नीता अंबानी मां गंगा की नित्य संध्या होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती को देखने के लिए बजड़े पर बैठी। मां गंगा की आरती शुरू होते ही नीता अंबानी मंत्रमुग्ध होकर मां गंगा की पूरी आरती देखी और उनसे अपने बेटे अनंत और बहू राधिका के लिए आशीर्वाद मांगा। वाराणसी में नीता अंबानी के साथ अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद रहे। ऐसे में अटकलें लगाया जा रहा है, कि नीता अंबानी अपने बेटे की शादी के लिए वाराणसी से साड़ी की खरीदारी और विशेष ड्रेस का ऑर्डर दे सकती है।

Related Articles

Back to top button