लखनऊ: चुनाव समाप्त होते ही सीएम योगी का बुलडोज़र अपने पुराने अंदाज़ में वापस आ गया है. आज से फिर अवैध सम्पत्तियों को ध्वस्त करने में प्रसाशन जुट गया है. आज मेरठ के टीपी नगर थाना के जगन्नाथ पुरी इलाके में माफिया बदन सिंह बद्दो के करीबियों पर बुलडोजर चला और कब्ज़ा की गयी जमीन को प्रसाशन ने छुड़वाया. यहां पर एक पार्क की जमीन को कब्ज़ा कर के उसपर फैक्ट्री बनाई गयी थी.
बद्दो की शह पर अवैध कब्जा कर फैक्ट्री बनाने का आरोप है जहाँ पर पुलिस ने पार्क के हिस्से को अवैध कब्जे से आज मुक्त कराया. 2.5 लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो मेरठ से फरार हो गया है. पुलिसिया कार्यवाई में अवैध पार्क के कब्ज़े पर बनी फैक्ट्री के ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की गई.
बता दें कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी पर कई व्यक्तिगत हमले किए. सीएम योगी की नातियों की कड़ी आलोचना करते हुए अखिलेश यादव ने अनेकों बार उन पर कई तीखी टिप्पणियां की. कानून व्यवस्था को सुधारने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर वाली निति पर भी अखिलेश ने आपत्ति जताते हुए उसे चुनावी मुद्दा बना कर भुनाने की बहुत कोशिश की लेकिन जनता को कुछ और ही मंजूर था.