बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था : कन्नौज में अल्ट्रासाउंड के लिए मां को गोद में लेकर भटकता रहा बेटा, नहीं मिला स्ट्रेचर या व्हीलचेयर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिलें में स्वास्थ्य व्यवस्था नदारद दिखी जहां पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिये बीमार मां को गोद मे लेकर भटकता रहा बेटा। काफी देर तक जिला अस्पताल के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं मिल पाया स्ट्रेचर या व्हीलचेयर। स्ट्रेचर ना मिल पाने के बाद मां को गोद में लेकर गया अल्ट्रासाउंड कराने। सीएमएस की चेतावनी के बाद भी नही सुधर रहा जिला अस्पताल का स्टाफ।

कन्नौज जिला अस्पताल में एक बार फिर सामने आयी बड़ी लापरवाही। अल्ट्रासाउंड कराने के लिये बीमार मां को गोद मे लेकर भटकता रहा बेटा। जहां पर बुजुर्ग महिला को अस्पताल के अंदर व्हीलचेयर या स्ट्रेचर तक नहीं मिल पाया। व्हीलचेयर या स्ट्रेचर ना मिल पाने के कारण बेटे ने मजबूर होकर मां को गोद में उठा लिया। फिर अल्ट्रासाउंड कक्ष तक लेकर पहुंचा। बीमार माँ को गोद में उठाये अंदर और बाहर तक उसको ऐसे ही कई चक्कर लगाने पड़े।

Related Articles

Back to top button