मनोरंजन डेस्क- विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज़’ शुक्रवार, 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी मुख्य किरदार में है। आनंद तिवारी निर्देशित फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही थी । फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी ज्यादा हुई थी । वहीं अब फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म में सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद देखने को मिली है।
दरअसल, फिल्म के रिलीज होने के पहले दिन दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। ‘बैड न्यूज़’ ने रिलीज के पहले दिन के लिए 93,924 टिकटों की बिक्री से 3.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। वहीं अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो इसे दर्शको से पहले दिन काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.
वहीं फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए है। जानकारी के मुताबिक ‘बैड न्यूज़’ ने रिलीज के पहले दिन 8.50 करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.बतां दे ‘बैड न्यूज़’ 8.50 करोड़ की कमाई के साथ विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है. इससे पहले विक्की की उर्री द सर्जिकल स्ट्राइक ने 8.20 करोड़ का कलेक्शन किया था।