
उत्तर-प्रदेश: दोस्तो के साथ दोस्त की बहन के घर हरियाणा गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया हैं, परिजनों का आरोप है कि दोस्तो ने उसकी हत्या कर शव को घर पर फेंककर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।
दरअसल बागपत के चांदीनगहर थाना क्षेत्र के गोना गांव का शिव शंकर अपने चार दोस्तों के साथ एक दोस्त की बहन के घर हरियाणा गया था। मृतक युवक के परिजनों में आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 3 बजे वो उसके शव को घर पर फेंककर फरार हो गए। परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।
बता दें, मृतक शिव शंकर के साले करण सिंह ने बताया कि, हमारे बहनोई कल अपने गांव के चार दोस्तों के साथ कही पर गए थे। रात में करीब 3 बजे उनके दोस्त हमारे बहनोई को मृतक छोड़कर चले गए।हमे उनको अस्पताल लेकर पहुंच तो वहा डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद हमने थाना पुलिस को मामले की सूचना दी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हमारे बहनोई शिव शंकर के चेहरे पर चोट के निशान हैं, और लगे व हाथ पर भी गंभीर चोट के निशान हैं।
चांदीनगर थाना प्रभारी अंतर सिंह ने बताया को शिव शंकर अपने चार दोस्तों के साथ एक दोस्त की बहन के घर हरियाणा गया था। ये अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करते हुए गए थे। और हरियाणा से भी शराब पार्टी करते हुए गांव वापस आ गए थे। देर रात शिव शंकर की तबियत बिगड़ गई। और शिव शंकर के परिजनों ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।









