![](https://bharatsamachartv.in/wp-content/uploads/2022/10/n4346654801666449996477caaaea596abac226e09d2191611b6c47c14cf98efe4bff4392f48ae69b17ae33.jpg)
रिपोर्टर विपिन सोलंकी
बागपत: सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के नंगला पोइस गांव में दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले और जमकर पथराव हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के 24 नामजद समेत 39 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस द्वारा दी गई अनुसार सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के नंगला पोइस गांव में शुक्रवार रात इंद्रपाल पक्ष का दूसरे लोगों के साथ मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। दोनों पक्षों में हुए झगड़े में छह-सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी जानकारी होने पर एसआई रजत कुमार पुलिस टीम के साथ नंगला पोइस गांव पहुंचे। जहां पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया। एसआई रजत कुमार ने बताया कि मामले में एसआई की तहरीर पर थाने में दोनों पक्षों के 24 नामजद समेत 39 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
उधर, बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि नंगला पोइस में दो पक्षों मे झगड़ा हो गया था। झगड़े में छह-सात लोग घायल ही गए। मामले में पुलिस ने दीपक, उज्जवल व उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।