
रिपोर्ट- विपिन सोलंकी
बागपत: कलेक्ट्रेट परिसर में पिछले 27 दिनो से किसानो का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चल रहा हैं। कलक्ट्रेट में भाकियू व किसानों की आज महापंचायत होगी। किसान महापंचायत नेतृत्व भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत करेंगे। महापंचायत में किसानों को बुलाने के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं ने गांवों का दौरा किया। वहीं, महापंचायत के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जाएगी।
कलक्ट्रेट में 21 सितंबर से किसानों का धरना चल रहा है। वह बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग कर रहे हैं। वहीं, विजिलेंस की छापेमारी का विरोध किया जा रहा है। इनको लेकर आज बागपत कलक्ट्रेट परिसर में किसानों की महापंचायत होगी। जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। जिसके लिए भाकियू नेताओं ने किसानों से जनसंपर्क कर महापंचायत को सफल बनाने की अपील की। भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह गुर्जर ने बताया कि किसानो की महापंचायत को रालोद, बीएसपी, समाजवादी पार्टी, आप, के अलावा भाकियू अंबावता, व अनेक राजनेतिक, गैर राजनैतिक, व सामाजिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है। महापंचायत में राकेश टिकैत के साथ सभी मंडलों के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा तीन जगह भंडारा किया जा रहा हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में ही किसानो के वाहन को खड़ा करने की व्यवस्था की जा रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी यदि महापंचायत में आने वाली ट्रैक्टर ट्राली को रोका गया तो सड़को पर जाम लगा दिया जाएगा।
किसान महापंचायत को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट हैं।बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में कोतवाली पुलिस के साथ पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। हाइवे पर जाम की स्थिति न बने, इसके लिए बागपत के राष्ट्र वंदना चौक, कलेक्ट्रेट के पास, गौरीपुर मोड, बड़ौत और खेकड़ा में ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में एलआईयू समेत सभी खुफिया एजेंशियों के जवान तैनात रहेंगे। जो पल-पल की सूचना उच्चाधिकारियों को देते रहेंगे। वहीं, कलेक्ट्रेट प्रभारी समेत एसडीएम बागपत और सीओ बागपत भी कलेक्ट्रेट में सुरक्षा-व्यवस्था की कमान संभालेंगे।