
विपिन सोलंकी संवाददाता बागपत
बागपत: चार महीने से अपहृत नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए पिता दर-दर भटक रहा है। अपहृत के पिता ने एसपी कार्यालय पहुँचकर एसपी नीरज कुमार जादौन से मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाने की मांग की साथ ही नाबालिक बेटी की सकुशल बरामद करने की मांग की हैं।
सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने एसपी कार्यालय पर पहुँचा। जहां पीड़ित ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि चार महीने पहले गांव के एक युवक ने उसकी 16 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया था। पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन चार माह बाद भी उसकी बेटी को पुलिस बरामद नहीं कर पाई हैं। आरोपी पक्ष लगातार पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में सीओ डीके शर्मा का कहना है कि किशोरी की तलाश की जा रही हैं। जल्द ही किशोरी को बरामद कर वैधानिक कार्रवाई की जाएंगी।









