बागपत: अवैध पटाख़े बना रहे चार आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में पटाख़े व विस्फोटक सामग्री बरामद 

पुलिस ने तिलपनी गाव के पास खींदौड़ा के जंगल मे बनाये जा रहे अवैध पटाखों पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाई की हैं। पुलिस ने तैयार माल के साथ करीब 11 कुंतल विस्फोटक सामग्री भी बरामद की हैं। वही चार जंगल से गिरफ्तार किया हैं।

रिपोर्ट विपिन सोलंक

बागपत: दीपावली से पहले ने ज़िले में अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने तिलपनी गाव के पास खींदौड़ा के जंगल मे बनाये जा रहे अवैध पटाखों पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाई की हैं। पुलिस ने तैयार माल के साथ करीब 11 कुंतल विस्फोटक सामग्री भी बरामद की हैं। वही चार जंगल से गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए माल की कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही हैं।

सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के तिलपनी गाव के पास खींदौड़ा के जंगल मे आम के बगीचे में मंगलवार की रात पुलिस को अवैध पटाखा बनाने की सूचना मिली थी।  मोके पर पहुंची रिपोटिंग पुलिस चौकी अमीनगर सराय प्रभारी विनोद कुमार चौकी पुलिस  व एस एस आई ने  टीम के साथ जंगलों में छापेमारी की। जहाँ से पुलिस ने  भारी मात्रा मे विस्फोटक सामग्री बरामद की। पुलिस ने  अवैध पटाखों का निर्माण करने वाके चार आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए चारो आरोपियों के पास से पुलिस ने 50 पेटी तैयार पटाखा, 40 किलोग्राम गंधक, 40 किलोग्राम कोयला, 6 कट्टे  कच्चा माल, व  करीब 10 कट्टे अपमीश्रित अवैध पटाखा बारूद बरामद किया।  करीब 11 कुंतल अवैध पटाखा सामग्री को बरामद किया।  वही पकड़े गए आरोपियों के नाम ताबिश, दानिश, नसीम व नदीम निवासी तिलपानी को अवैध पटाखा अधिनियम की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। 

रिपोटिंग पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना दी गई थी कि खिंदौड़ा गांव के जंगल में अज्ञात व्यक्ति अवैध रूप से पटाख़े बना रहे हैं। मुख़बिर की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ खिंदौड़ा गांव के जंगल मे छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध रूप से तैयार पटाखे व विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया हैं। जिसकी कीमत पांच लाख रुपए हैं। मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। फ़रार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button
Live TV