
रिपोर्ट- विपिन सोलंकी
बागपत: दीपावली का पर्व नजदीक है और ऐसे में मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, उत्तर प्रदेश के बागपत में एसडीएम बड़ौत ने फूड विभाग की टीम के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की। बडौत एसडीएम सुभाष सिंह ने एक ट्रक पर छापा मारकर 14 कुंतल नकली मावा पकड़ा हैं। हालांकि, प्रशासन ने इस मावे को जेसीबी की सहायता से नष्ट भी करा दिया है। वहीं, एसडीएम ने कहा है कि मावे में मिलावट करने वाले सभी लोग बागपत के सिनौली के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।
बड़ौत एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि त्योहारों के सीजन में नकली मिठाई और मिलावटी मावे के खिलाफ जिला प्रशासन अभियान चला रहा है। उसी को लेकर आज बडौत क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर एक डीसीएम की चेकिंग की गई तो उसमें 14 कुंटल मावा बरामद किया गया। एसडीएम ने बताया कि देखने पर ही मावा नकली लग रहा था। इसलिए उसको जेसीबी की मदद से जमीन में सहायता से नष्ट करा डियक गया हैं। इससे पहले भी एसडीएम ने छापा मारकर 10 कुंतल मावा बरामद किया था। जिसको नष्ट करवाया गया था। उल्लेखनीय है कि बागपत से दिल्ली में बड़े पैमाने पर मावा और मिठाई का सप्लाई होता है। जिसको लेकर जिला प्रसाशन और खाद्य विभाग लगातार अभियान चला रहा है। आज बड़ोत क्षेत्र में छापामारी करते हुए एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की और 14 कुंटल के करीब नकली मावा पकड़कर उसको नष्ट करवाया। वही खाद विभाग के अधिकारियों ने मावे के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मावा मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।








