हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र हत्याकांड : पुलिस ने तमंचे के साथ हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, हत्या कर गंगा नहाने चला गया था अंकुर

बागपत: रमाला थाना क्षेत्र सूप गांव में दो दिन पूर्व हुई हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया हैं, हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने के बाद हत्या आरोपी दोस्त गढ़ गंगा मेले में चला था, जहां गंगा नहाने के बाद वापस आया तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

विपिन सोलंकी संवाददाता बागपत

बागपत: रमाला थाना क्षेत्र सूप गांव में दो दिन पूर्व हुई हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया हैं, हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने के बाद हत्या आरोपी दोस्त गढ़ गंगा मेले में चला था, जहां गंगा नहाने के बाद वापस आया तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तंमचा और बाइक बरामद की गई। पुलिस में आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

रमाला थाना क्षेत्र के सुप गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र का शव दो दिन पूर्व चचेरे भाई के घेर में पड़ा मिला था। हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। जितेन्द्र के पिता इन्द्रपाल ने गांव के ही अंकुर व दोघट के नरेंद्र ओर एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

मां और बहन के चरित्र को लेकर ओछी टिप्पणी पर की थी हत्या

पुलिस ने आरोपी अंकुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्या आरोपी अंकुर ने बताया कि जितेन्द्र उसका दोस्त था. बुधवार की रात वह जितेंद्र के साथ शराब पी रहा था. जितेंद्र को शराब पीने से ज्यादा नशा हो गया था। तभी हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र सूप अंकुर मां और बहन के चरित्र के बारे मे उल्टी सीधी बाते करने लगा। अंकुर ने कहा कि मेरी मां की मृत्यु हो चुकी है, उनके बारे में उल्टी सीधी बाते मत कर, लेकिन जितेंद्र नही माना। इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई। जिनके बाद अंकुर ने अपनी बाइक के बैग से तमंचा निकालकर हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र के सिर मे गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि हत्या आरोपी अंकुर को आज गिरफ्तार कर लिया हैं। जितेंद्र को न्यायालय में पेश किया गया, न्ययालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपी अंकुर हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र सूप की हत्या करने के बाद गढ गंगा चला गया ओर वहां गंगा मे नहाकर वापस आया था।

Related Articles

Back to top button