
बागपत: प्राइवेट युवक के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनो से अवैध उगाही करने के मामले में आज बड़ी कार्रवाई की। जहां इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है, पुलिस ने एक प्राइवेट युवक को गिरफ्तार कर मेरठ एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी युवक को बागपत जेल भेज दिया। वही एसपी नीरज कुमार जादौन ने पूरे मामले की जांच एएसपी को सौपी हैं, और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
दरसअल पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र का हैं, जहां के 6 नवंबर को एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमे यूपी हरियाणा बॉर्डर की निवाड़ा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी एक प्राइवेट युवक के साथ मिलकर वाहनों से अवैध उगाही करते हुए दिखाई दे रहे थे। एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने मामले का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित, चौकी प्रभारी वीर सिंह, सिपाही प्रत्यक्ष, गौरव व यतेंद्र को निलंबित कर दिया था। एसपी ने अभी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए एएसपी बागपत को जाँच सौपी हैं। वहीं पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उगाही कर रहे कस्बा बड़ौत के रहने वाले युवक विशाल जैन को गिरफ्तार कर मेरठ एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी युवक को बागपत जेल भेज दिया।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 6 नवम्बर की शाम को मीडिया से कुछ वीडियो प्राप्त हुए थे। जिन वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी एक प्राइवेट व्यक्ति के के साथ अवैध उगाही वाहनों से करते दिखाई दे रहे थे। वीडियो को जांच सीओ सिटी द्वारा की गई, जांच रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली बागपत के निवाड़ा पुलिस चौकी पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के नाम इंस्पेक्टर शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित, चौकी प्रभारी वीर सिंह, सिपाही प्रत्यक्ष, गौरव व यतेंद्र इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। साथ कि एक भ्रष्टाचार अधिनियम के धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। प्राइवेट एक आरोपी विशाल जेन को गिरफ्तार किया गया, आरोपी को मेरठ न्ययालय में पेश किया गया, जहाँ से उसको जेल भेज दिया गया। इस प्रकरण के सभी पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं, तथा एएसपी मनीष मिश्रा को निर्देशित किया गया हैं कि सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
एसपी नीरज कुमार ने ज़िले के समस्त पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, इस तरह का कोई भी कार्य ना करे जो गैर वैधानिक हो, और नियम के प्रतिकूल हो, अन्यथा उन सब के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएंगी।









