
विपिन सोलंकी संवाददाता बागपत
उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में एक बाहुबली का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बहुबली युवक का मोटरसाइकलों के साथ स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में बहुबली युवक अपनी दोनों बाजुओं में 6 बाईको को बांधकर मोटर साइकलों को खिंचते हुए नजर आ रहा हैं। लेकिन 6 मोटर साइकलें भी बहुबली युवक को अपनी जगह से हिला न सकी। अपनी ताकत दिखाने के लिए युवक ने 3 मोटर साइकलें में एक हाथ की तरफ रस्सी बांधी और 3 मोटर साइकलें में दूसरे हाथ की तरफ रस्सी बांधी, और मोटर साइकलें में बंधी रस्सी को हाथों में जकडने के बाद युवक ने उल्टी डायरेक्शन में खींचवाया, लेकिन मोटर साइकिल सवार पूरी ताकत लगाने के बाद भी बहुबली युवक को अपनी जंगह से हिला न सकी। स्टंट करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कोई बहुबली युवक की तारीफ कर रहा है तो कोई इस स्टंट को जानलेवा बता रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहे बहुबली युवक का नाम मोहसिन बताया जा रहा है। दोघट थाना क्षेत्र के मिलाना गांव का रहने वाला है। बहुबली मोहसिन पहलवानी का शौकीन है। जो समय समय पर स्टंट कर ग्रामीणों का मनोरंजन करता रहता है। बीते कल मोहसिन के 1 अनोखे स्टंट का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें मोटर साइकलें के साथ खुद को बांधकर मोहसिन उन्हें खींचता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देख सकते हैं कि 6 मोटर साइकलें एक साथ युवक मोहसिन को उसकी जगह से हिला ना सकी।अनोखे स्टंट में मोहसिन ने तीन बाइक एक हाथ में और तीन भाई दूसरे हाथ में बांध कर उनको स्टार्ट करवा कर अपोजिट साइड में चलवाया। लेकिन मोटर साइकलें स्लिप करती रही 1 इंच भी नहीं चल पाई।








