बागपत: ‘गंदी बात’ कर बुरे फंस गए मास्टर साहब, हवालात की खाई हवा, नौकरी से से भी धोए हाथ

विपिन सोलंकी, संवाददाता बागपत

उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में एक शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई हैं, जहां शिक्षा के मंदिर के पुजारी ने एक नही कई मासूम छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की हैं। शिक्षक के इस घिनौने हरकतों का खुलासा हुआ हैं। छेड़छाड़ के चलते दहशत में कक्षा 7 की एक छात्रा स्कूल में ही बेहोश हो गई। कई छात्राओं ने बागपत कोतवाली पहुँचकर स्कूल में तैनात शिक्षक की काली करतूतों का किया। छात्राओ ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुँचकर जमकर हंगामा किया, पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया हैं। वही शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को निलंबित भी कर हैं।

बागपत क़स्बे के प्राइमरी पाठशाला नंबर 3 की है जहां स्कूल टाइम के दौरान कक्षा 7 में पढ़ने वाली एक छात्रा बेहोश हो गई। जब इसकी जानकारी बाकी छात्राओं को लगी, तो उन्होंने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने देखा तो छात्रा स्कूल में ही बदहवास हालत में पड़ी हुई थी। जब छात्रा को होश में आया तो उसने बताया कि स्कूल के शिक्षक शिवकुमार ने उसके साथ अश्लील हरकत की। छात्रा के विरोध करने पर भी आरोपी शिक्षक नहीं माना, और छात्रा गुप्तांगों से जबरन छेड़छाड़ करता रहा। जिस कारण दहशत के चलते छात्रा बेहोश हो गई। जैसे ही पीड़िता ने शिक्षक की करतूत का खुलासा किया तो बाकी छात्राओं ने भी हिम्मत दिखाते हुए शिवकुमार का काला चिट्ठा खोल कर रख दिया। बताया जा रहा है कि आए दिन शिक्षक शिवकुमार छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता है उनके साथ अकेले कमरे में छेड़छाड़ करता हैं। और विरोध करने पर उनको धमकी देता हैं। वही इसकी जानकारी लगते ही पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने आने पर भी जमकर हंगामा किया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया हैं। वही बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा भी आरोपी शिक्षक से कुमार के के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button