बागपत: घर दबिश देने पहुंची पुलिस के सामने ही मां और 2 बेटियों ने खाया जहर, एक युवती की मौत…

बागपत. बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के बाछौड़ गांव में एक लापता युवती को बरामद करने गई पुलिस के सामने ही आरोपी युवक की मां और उसकी दो बहनों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। चिंताजनक हालत में तीनों को छपरौली सीएचसी से मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। उपचार के दौरान एक युवती की मौत हो गई।

बागपत. बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के बाछौड़ गांव में एक लापता युवती को बरामद करने गई पुलिस के सामने ही आरोपी युवक की मां और उसकी दो बहनों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। चिंताजनक हालत में तीनों को छपरौली सीएचसी से मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। उपचार के दौरान एक युवती की मौत हो गई।

बाछौड़ गांव की कांति ने तीन मई को मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी बेटी कोमल का गांव का ही प्रिंस बहला फुसलाकर कर ले गया है, जिसके बाद से पुलिस युवती को बरामद करने का प्रयास कर रही थी। कल देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी प्रिंस युवती कोमल को लेकर अपने घर आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक के घर पहुंची तो घर के दरवाजे पर ताला लटका मिला, लेकिन घर के अंदर से बातचीत की आवाज सुनाई दे रही थी। पुलिस पड़ोसी लोगों के मकान की छत के रास्ते घर के अंदर पहुंची। घर में युवक की मां गीता, बहन स्वाति और प्रीति मौजूद थी। पुलिस ने युवक और युवती के बारे में जानकारी चाही तो तीनों ने कोमल और प्रिंस के बारे में जानकारी होने से मना कर दिया।

महिला ने पुलिसकर्मियों को घर से बाहर चले जाने को कहा। इसी दौरान दबाव में आकर गीता, उसकी बड़ी बेटी प्रीति और छोटी बेटी स्वाति ने जहर खा लिया। पुलिस के ग्रामीणों के साथ मिलकर तीनों को सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से तीनों को बड़ौत के एक अस्पताल में रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने तीनों को चिंताजनक हालत में मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ में उपचार के दौरान प्रीति की मौत हो गई। हालांकि पुलिस युवती की मौत की बात नहीं बता रही है। सपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि पुलिस युवक के घर से युवती को बरामद करने गई थी, लेकिन इसी बीच युवक की मां और दो बहनों ने जहर खा लिया। तीनों को मेरठ रेफर किया है।

Related Articles

Back to top button