
बागपत। जिले की आठ सीएचसी और 23 पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगाने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एटीएम लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अस्पतालों में हेल्थ एटीएम लगाने के लिए विधायक निधि और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त बजट से मशीन खरीदी की जाएगी।
जिले में आठ सीएचसी, तीन नगरीय और 20 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। लोगों को ग्रामीण स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अब सभी आठ सीएचसी और 23 ग्रामीण पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगाने की तैयारी की जा रही है।
बागपत सीएचसी पर पहले ही हेल्थ एटीएम लगाया जा चुका है। अन्य सीएचसी और पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्लान तैयार किया जा रहा है। हेल्थ एटीएम लगाने के लिए विधायक निधि और स्वास्थ्य विभाग की ओर से संयुक्त रूप से बजट की व्यवस्था की जाएगी। विभाग की ओर से एक हेल्थ एटीएम के पांच लाख रुपये की कोटेशन बनाकर शासन को भेजी गई है। शासन की स्वीकृति मिलने पर अस्पतालों में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे।
—
वर्जन-जिले की आठ सीएचसी और 23 पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। हेल्थ एटीएम के लिए विधायक निधि के सहयोग से बजट की व्यवस्था की जाएगी। – डॉ. दिनेश कुमार, सीएमओ









