
विपिन सोलंकी, संवाददाता बागपत
बागपत: यातायात माह शुरू हो गया हैं, यातायात नियमों से जागरूक के उदेश से आज जागरुकता रैली निकाली गई। एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस लाइन से जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली ने समूचे शहर का भ्रमण किया, वही एसपी में जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया।

बागपत पुलिस लाइन में मंगलवार को बागपत शहर के कई स्कूलों के बच्चे एकत्र हुए। एसपी नीरज कुमार जादौन ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद रैली बागपत पहुंची। रैली ने समूचे शहर में भ्रमण किया। रैली में शामिल बच्चे लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर रहे थे। रैली का समापन राष्ट्र वंदना चौक पर पहुंचकर हुआ।









