
विपिन सोलंकी, संवाददाता बागपत
बागपत: देर रात बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में बागपत पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से एक हिस्ट्रीशीटर इदरीश बदमाश घायल हुआ है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ एक मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल व एक तमँचा बरामद किया हैं। घायल हुए बदमाश के विरुद्ध लूट व गैंगस्टर समेत विभिन्न 13 धाराओं में मुकदमे दर्ज है।

सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बसौद गांव के रहने वाले नाजिम नाम के व्यक्ति के साथ 27 अक्टूबर को लूट की वारदात हुई थी। जहां तीन अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसकी मोटरसाईकिल व मोबाईल लूट कर फरार हो गए थे। पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। मोके पर पहुँची पुलिस ने जंगलों की कॉम्बिग कर बदमाशों की तलाश की लेकिन तीनों बदमाश फ़रार होने में कामियाब हो गए। पुलिस ने तीन अज्ञात लुटरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी। बागपत कोतवाली पुलिस की बदमाशों के साथ 28 अक्टूबर की देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में ऋतिक नाम के बदमाश को एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व बुलेट के साथ गिरफ्तार कर लिया था। जिसने पुलिस को अपने साथी का नाम बताया था, कि मोबाइल वह लेकर भाग गया है। कोतवाली पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी कि गाधी – निरोजपुर मार्ग पर पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमे शातिर गैंगस्टर बदमाश इदरीश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। गोली लगने से घायल हुआ बदमाश इदरीश मेवला गांव का रहने वाला है, जिसके विरुद्ध लूट, गैंगस्टर आदि धाराओं में 13 मुकदमे विभिन्न थानो में दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमँचा मय कारतूस व लूटा हुआ मोबाईल बरामद किया है।









