
विपिन सोलंकी, संवाददाता बागपत
बागपत. हरियाखेडा गांव में रिश्तेदारों ने महिला व उसके पति-देवर के साथ लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया। खेकड़ा की पीड़ित महिला ने एसपी कार्यालय पहुँचकर शिकायत कर काईवाई की मांग की। एसपी ने पीड़िता को जांच कर काईवाई का आश्वासन दिया हैं।
खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के टेलिफोन एक्सचेज निवासी आशा ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि वह 26 अक्टूबर को अपने पति सागर व देवर अनुज के साथ बालैनी थाना क्षेत्र के हरियाखेडा गांव में अपनी ननद की भैया दूज पर खोथली लेकर गए थे। बुधवार को करीब साढ़े तीन बजे वापस घर अचानक उनके रिश्तेदारों ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने जान से मारने की नियत से उनके ऊपर अवैध तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें महिला का पति बाल-बाल बचे। शोर शराब होने पर मौके पर लोगों एकत्र हो गए, लोगों को अपनी ओर आता देखकर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में बालैनी थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित महिला ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वही बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ने पीड़िता को मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।