बागपत: शराब के ठेके पर रुपए मांगने पर युवकों ने की कई राउंड फायरिंग, युवकों की तलाश में जुटी पुलिस

विपिन सोलंकी, संवाददाता बागपत

बागपत: सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय कस्बा स्थित शराब के ठेके पर शराब पी रहे युवको से सेल्समेन द्वारा शराब के रुपये मांगने पर युवको ने कई राउंड फायर किए। फायर सुनकर आस-पास के दुकानदारों में भगदड़ मच गया। पुलिस के पहुंचने पर युवक मौके से फरार हो गए।


सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय कस्बा के स्थित शराब के ठेके पर क्षेत्र के एक गाँव के कुछ युवक शराब पी रहे थे। वही कई बार ठेके से युवको ने अपने नाम का इस्तेमाल कर शराब मंगवाई। जब सेल्समेन ने शराब देने से मना किया, और उधार के रुपये मांगे तो युवको ने सेल्समेन को धमकाते हुए पिस्टल निकाल ली, व दो राउंड फायर किए। फायर की आवाज सुनकर आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। और पूरा बाजार खाली हो गया। फायरिंग की सूचना सेल्समेन ने अपने इंचार्ज जगजीत सिंह को दी, जिसमे इंचार्ज ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल से एक खोका बरामद किया, वही पुलिस घटना में शामिल सभी युवको की तलाश में दबिश दे रही हैं।

Related Articles

Back to top button