
बागपत: बागपत के एसपी की अनोखी पहल, थानों में तैनात दरोगाओं और इंस्पेक्टरों का लिया लिखित परीक्षा, परीक्षा के आधार पर दी जाएगी इंस्पेक्टर और दरोगाओं को विवेचनाएं।

बागपत में एक अनोखी परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस कर्मी अभ्यार्थी बने और एसपी बागपत सूरज कुमार राय परीक्षा इनविजिलेटर बने।पुलिस लाईन में आयोजित इस परीक्षा में जनपद के तमाम दरोगा और इंस्पेक्टरों का एसपी बागपत ने लिखित टेस्ट लिया। तस्वीरों में आप देखिए बागपत पुलिस के तमाम दरोगा और इंस्पेक्टर स्कूल के छात्रों की तरह परीक्षा दे रहे हैं और एसपी बागपत परीक्षा व्यवस्थापक की तरह उनकी निगरानी कर रहे हैं।

दरअसल एसपी ने जिले के सभी थानों में तैनात इंस्पेक्टर और दारोगाओं की परीक्षा ली। नटराज हॉल, पुलिस लाइन में आयोजित इस टेस्ट में कानून व्यवस्था, विवेचना और साइबर क्राइम से जुड़े सवाल पूछे गए। इसके अलावा बीएनएस, आईपीसी और सीआरपीसी से जुड़े विषय भी टेस्ट में शामिल रहे।

एसपी बागपत सूरज कुमार का कहना है कि विवेचनाओं में जो भी कमियां सामने आती हैं, उन्हें दूर करने और कार्यप्रणाली में सुधार के लिए यह कदम उठाया गया है।इस टेस्ट से जनपद में तैनात सभी पुलिस कर्मियों की बौद्धिक क्षमता का भी पता चलेगा और उनकी फील्ड में तैनाती का अंदाजा लगाया जा सकेगा।









