
Bahraich Bhediya Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िये का आतंक कब खत्म होगा यह सवाल अब सभी के जुबान है. पांच भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद अब छठा भेड़िया उग्र हो गया है. बुधवार रात उसने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया. भेड़िया उस समय हमला किया जब महिला अपने घर में सो रही थी। हमले में महिला के गले पर गंभीर चोटें आई हैं।
बुजुर्ग महिला पर किया हमला
बहराइच के थाना खैरीघाट इलाके के कोरियन पुरवा के टेपरा गांव में रात करीब दस बजे भेड़िया बुजुर्ग महिला पुष्पा देवी पर हमला कर दिया। भेड़िया महिला के गले पर वार करते हुए उसे चारपाई से नीचे खींच ले गया। महिला के चिल्लाने पर उसकी बहू जाग गई और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग दौड़े आए और भेड़िया भाग गया। घायल महिला को महसी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसे प्राथमिक इलाज के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। महिला की गले पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण वह अभी बोल नहीं पा रही है। इस हमले के बाद इलाके में डर और चिंता का माहौल है। साथ ही लोगों के मन में एक ही सवाल हैं कि आखिर आदमखोर भेड़िया के आतंक से आजादी कब मिलेगी…









