Bahraich Dog Attack : खेत में गए मासूम पर 5 कुत्तों का हमला…इलाज के दौरान मौत

Bahraich News. जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेत में काम कर रहे 12 वर्षीय मासूम नूरुद्दीन पर पांच आवारा कुत्तों ने मिलकर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बालक को लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर भारी दहशत है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी (DM) ने तत्काल प्रभाव से कुत्तों को पकड़ने का अभियान तेज़ करने के आदेश दिए हैं। प्रशासन द्वारा घटनास्थल और आस-पास के प्रभावित गांवों में कुत्तों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया है। इस दौरान पशुपालन विभाग, खंड विकास अधिकारी और पंचायत सहायक मौके पर तैनात रहे। लेकिन लापरवाही के आरोप में DM ने इन तीनों अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को पहले से आवारा कुत्तों की समस्या की जानकारी थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते मासूम की जान चली गई। पुलिस प्रशासन फिलहाल गांव में हालात पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित इलाकों में कुत्तों को पकड़ने का अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button