BJP में शामिल होंगे बाहुबली Dhananjay Singh ! सोशल मीडिया पर बताया किसका देंगे साथ…

धनंजय सिंह का एक फेसबुक पोस्ट सुर्ख़ियों में आ गया है। उनके इस पोस्ट के बाद यूपी के सियासी गलियारों में सनसनी फैल गई है।

जौनपुर लोकसभा सीट पर छिड़ा चुनावी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं जौनपुर के बाहुबली नेता धनंजय सिंह के जेल से छूट कर आने से इस सीट पर चुनावी लड़ाई और भी दिलचस्प हो गई है। उनके बाहर आने के बाद से ही इस सीट पर हर दिन कोई न कोई नया खेला चर्चाओं का विषय बना रहता है। अब चाहें वो BSP के तरफ से उनकी पत्नी को टिकट देने के बाद टिकट वापस लेना हो या फिर धनंजय सिंह का चुनाव न लड़ने का ऐलान हो। इन सभी चुनावी उथल पुथल के बीच अब धनंजय सिंह का एक पोस्ट सुर्ख़ियों में आ गया है। उनके इस पोस्ट के बाद यूपी के सियासी गलियारों में सनसनी फैल गई है। राजनीतिक बुद्धिजीवी भी उनके इस नए पैंतरे को भांप नहीं पाएं।

तो चलिए इस खबर की शुरुआत करते हैं जौनपुर के बाहुबली नेता धनंजय सिंह के उसी पोस्ट से, जिसको लेकर पूरे उत्तर प्रदेश की सियासत का पारा हाई हो गया है। जौनपुर से पूर्व सांसद रहे धनंजय सिंह ने शनिवार यानी 11 मई को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से एक पोस्ट में अपनी तस्वीर साझा की है। जिसमें वो हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं। चेहरे पर एक मुस्कान के साथ तस्वीर पर लिखा है ‘होइहि सोइ जो राम रचि राखा।’ ये बयान सुन कर आपको कुछ याद आ रहा है ना ? दरअसल हाल ही में एक और बाहुबली ने इसी चौपाई को दोहराते हुए सनसनी फैला दी थी। वो थे कैसरगंज से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता ब्रिज भूषण शरण सिंह। जिनके टिकट को लेकर पेंच फंसा हुआ था।

खैर हम वापस मुद्दे पर आते हैं, अपनी तरफ से किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, “राजनीति में उतार चढाव लगा रहता है लेकिन लोकतंत्र में जनता का अपार स्नेह व समर्थन ही एक राजनेता की ताकत होती है। मुझे मेरी जनता ने सदैव अपने हृदय से लगा कर रखा, भरोसा जताया है और मैं धनंजय कटिबद्ध हूं अपनी जनता के लिए कि मैं हर स्थिति परिस्थिति में उनके साथ खड़ा मिलूं। आप तनिक भी निराश ना होइएगा, जल्द ही आप सभी के साथ बैठकर सही फैसला लिया जाएगा जो जनमानस निहित होगा। हम आज अपने आराध्य प्रभु श्री राम को स्मरण करते हुए प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर हमें जनता के हित में फैसला लेने की ताकत दे… कहते हैं ना… ।। होइहि सोइ जो राम रचि राखा ।। “

अब सवाल उठता है कि धनंजय सिंह का श्री रामचरित मानस की चौपाई के इस छोटे से अंश लिखना और अपने पोस्ट में लिखी इन बातों से अपने समर्थकों को क्या मैसेज दिया है। इस बीच यूपी के सियासत को करीब से समझने वाले जानकारों का मानना है कि उन्होंने इस चौपाई से सीधा संदेश दिया है। वो ये कि अब तक जो हुआ सो हुआ, उनके अंदर उसके लिए कोई मलाल नहीं है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहने की कोशिश की है कि वह जल्द ही एक नए अवतार में फिर से नजर आने वाले हैं।

अब उनका ये नया अवतार कौन सा होगा, यह तो अब तक राज बना हुआ है। मगर कुछ लोगों का मानना है कि धनंजय अब राम के शरण में आने वाले हैं। अब इतना तो आप भी समझ गए होंगे की उनका इससे मतलब क्या है ? देखा जाए तो जेल से छूट कर आने के बाद उनका तेवर बीजेपी के प्रति भले ही काफी सख्त नजर आया। मगर जब बसपा ने उनका टिकट कैंसिल कर दूसरा उम्मीदवार उतारा तब धनंजय के कदम भगवा पार्टी की तरफ बढ़ने लगे और उनका ये सन्देश कुछ उसी तरफ इशारा कर रहा है।

Related Articles

Back to top button