
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों का ऐलान करने जहां चुनावी पत्ते खोल दिए हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी में अभी भी उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर मंथन जारी है। इसी बीच शुक्रवार को राज्य में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला है। दरअसल, भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पार्टी का दामन थाम लिया है। वहीं दोनों पहलवानों के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने को लेकर यह सियासी मायने निकाले जा सकते हैं कि बीजेपी को इस बार चुनाव में नुकसान हो सकता है।
विनेश ने नौकरी से दिया इस्तीफा
महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता लेने से पहले रेलवे में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब यह अटकले तेज हो गई है कि विनेश फोगाट अपने गृहक्षेत्र चरखी दादरी से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी कर सकती हैं। इसके अलावा राज्य की जुलना विधानसभा से चुनाव लड़ने का विचार कर सकती हैं। वहीं कयास यह लगाया जा रहा है कि बजरंग पुनिया बादली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। आपको बता दें वर्तमान में बादली सीट से कांग्रेस पार्टी के कुलदीप वत्स विधायक हैं।
विनेश को राज्यसभा भेजने की हुई थी मांग
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट मेडल से चूक गई थी। जिसके बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने उन्हें राज्यसभा भेजने की मांग की थी। हालांकि उनकी राज्यसभा के लिए उम्र न होने के कारण नहीं जा सकी थी।








