बालासोर ट्रेन हादसा; रेल मंत्रालय ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, परिजन कॉल करके जान सकते हैं हाल

बालासोर ट्रेन हादसे मामले को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा हेल्फ लाइन नंबर जारी किए गए हैं. हेल्फलाइन नंबर विभिन्न स्टेशनों के लिए अलग हैं. इस नंबरों पर कॉल कर परिजनों अपनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

नई दिल्ली; बालासोर भीषण ट्रेन हादसा के बाद पूरे देश में गम का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 300 शव बरामद हो चुक हैं, वहीं 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. शुक्रवार रात घटी इस घटना के बाद से ही पीएम मोदी नजर बनाए हुए हैं. पीएम ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर दुख जताया था. अब पीएम स्वयं घटना स्थल पर जाएंगे. वहां के हालातों का जायजा लेंगे. साथ ही पीएम मोदी कटक अस्पताल भी जाएंगे, जहां वह घायलों से मुलाकात करेंगे.

इस मामले को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. हेल्पलाइन नंबर विभिन्न स्टेशनों के लिए अलग हैं. इस नंबरों पर कॉल कर परिजनों अपनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

भादरक हेल्पलाइन नंबर 8455889900, कटक हेल्पलाइन नंबर 8455889917, भुवनेश्वर हेल्पलाइन नंबर 8455889922, खुर्दा रोड हेल्पलाइन नंबर 6370108046, ब्रह्मपुर हेल्पलाइन नंबर 89173887241, बालूगांव हेल्पलाइन नंबर 9937732169, हावड़ा हेल्पलाइन नंबर 033-26382217, खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर 8972073925, खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर 9332392339, बालासोर में हेल्पलाइन नंबर 8249591559.

देखें हेल्पलाइन नंबर्स की लिस्ट

गौरतलब है कि घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. घायलों की स्वास्थ्य स्थिति के हिसाब से अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Related Articles

Back to top button