
बलिया: बलिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें बलिया में प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल, बलिया में एक प्रॉपर्टी डीलर की बदमाशों ने गर्दन को गोद-गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।
बलिया
— भारत समाचार (@bstvlive) April 7, 2022
➡बलिया में प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या से हड़कंप
➡बदमाशों ने धारदार हथियार से दौड़ाकर की हत्या
➡दौड़ाकर गर्दन को गोद-गोदकर की हत्या
➡चिल्ला कर जान बचाने की मांग रहा था भीख
➡फेफना थाना के अग्रसंडा गांव की घटना।#Ballia pic.twitter.com/T4XZdZqvhb
बता दें, यह घटना बलिया के फेफना थाना के अग्रसंडा गांव की है। जहा, बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम तरीके से हत्या की। प्रॉपर्टी डीलर चिल्ला कर जान बचाने की भीख मांग रहा था। लेकिन बदमाशों ने दौड़ाकर प्रॉपर्टी डीलर की गर्दन को गोद-गोदकर हत्या कर दी।








