
बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में किसान का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। इस घटना को लेकर आस पास के लोगों में हड़कम्प मच गया है। घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव की है। जहाँ रेवती पुरवा निवासी दुखहरन यादव अपने खेत की रखवाली करने आया था। आज सुबह उसका शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया घटना को लेकर परिजनों ने हत्त्या की आशंका जताई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरु कर दी है। वही परिजनों ने कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा बक्सा नही जाएगा।