बलरामपुर को 1489 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात,CM बोले- अटल जी ने यहीं से राजनीति शुरू की थी…

बलरामपुर में विकास के बहुत कार्य कराए गए है.मोदी जी के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहा है. बलरामपुर की धरती महात्माओं की धरती है.अटल जी ने यहीं से राजनीति शुरू की थी.

सीएम योगी ने बलरामपुर के दौरे पर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी है. सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया.बलरामपुर को 1489 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है.466 परियोजनाओं का CM ने लोकार्पण,शिलान्यास किया है. श्रावस्ती की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास हुआ.ग्रामसभा कोइलरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित भी किया.

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत का संकल्प लीजिए.बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है. आकांक्षी जिलों में विकास कार्य प्राथमिकता दी जा रही है.

अटल जी ने भी बलरामपुर को चुना था.बलरामपुर में विकास के बहुत कार्य कराए गए है.मोदी जी के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहा है. बलरामपुर की धरती महात्माओं की धरती है.अटल जी ने यहीं से राजनीति शुरू की थी.

Related Articles

Back to top button