‘पेपर लीक पर रोक,परीक्षाओं की विश्वसनीयता अहम मुद्दा’…बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना

अभाव के चलते परीक्षा दो दिन में करानी पड़ रही है. ‘पेपर लीक पर रोक,परीक्षाओं की विश्वसनीयता अहम मुद्दा’. मायावती ने बताया कि जिसके लिए एक बार में ही परीक्षा व्यवस्था जरूरी है.

लखनऊ- यूपी लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन जारी है. छात्र अपनी मांगों को लेकर उग्र होकर प्रदर्शन कर रहे है.इस मामले में कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है.

इसी में एक नाम बसपा सुप्रीमो मायावती का भी है.बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया है. यूपी लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन जारी है.अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा कि छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति स्वाभाविक है.

‘क्या यूपी के पास परीक्षा कराने की सुविधा का अभाव ?’.‘क्या एक समय में परीक्षा कराने की सुविधाओं का अभाव है ?’. मायावती ने कहा कि अभाव के चलते परीक्षा दो दिन में करानी पड़ रही है. ‘पेपर लीक पर रोक,परीक्षाओं की विश्वसनीयता अहम मुद्दा’. मायावती ने बताया कि जिसके लिए एक बार में ही परीक्षा व्यवस्था जरूरी है.

एक बार में ही परीक्षा पर सरकार ध्यान दे. छात्रों के प्रति सरकार का रवैया क्रूर नहीं होना चाहिये.बल्कि सहयोग एवं सहानुभूति का होना चाहिये. ‘खाली पड़े सभी बैकलाग पर जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करना सही’.लोगों को रोजी-रोजगार की सख्त जरूरत है.

Related Articles

Back to top button