कांवड़ मार्ग पर शराब और मांस की ब्रिकी पर लगा प्रतिबंध, जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश

कांवड़ मेले की शुरुआत होते ही कांवड़ मार्ग पर शराब और मांस की दुकानें बंद करा दी गई है। इसके लिए जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने आदेश जारी किया है। लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने जिलाधिकारी के आदेश का सख्ती से पालन कराने की बात कही है।

कांवड़ मेले की शुरुआत होते ही कांवड़ मार्ग पर शराब और मांस की दुकानें बंद करा दी गई है। इसके लिए जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने आदेश जारी किया है। लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने जिलाधिकारी के आदेश का सख्ती से पालन कराने की बात कही है।

Koo App
आज जागेश्वर (अल्मोड़ा) में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मैंने लगभग ₹12.35 करोड़ लागत की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। श्रावणी मेला आस्था, लोक संस्कृति के संवर्धन के साथ ही व्यापारिक दृष्टि से स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा देने में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर मेरे साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी, माननीय विधायक श्री मोहन सिंह मेहरा जी, श्री सुरेश गढ़िया जी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 16 July 2022

कांवड़ मेले के दौरान यूपी के मुजफ्फरनगर,  मेरठ आदि जिलों के कांवड़िए लक्सर होते हुए हरिद्वार में गंगाजल लेने जाते है। धार्मिक भावनाओं को देखते हुए इस बार भी कांवड़ मार्ग पर मांस और मदिरा की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया गया है। मेला शुरू होते ही लक्सर में मांस की दुकानें को बंद करा दी गई है और जिलाधिकारी के आदेशानुसार कांवड़ मार्ग पर शराब की दुकानों पर सामने से शराब की बिक्री पर भी रोक लगाई हुई है। पीछे के रास्ते से ही शराब की बिक्री की छूट दी गई है।

लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया की कांवड़ मार्ग पर मांस और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। लक्सर के एक्साइज इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया है कि जिलाधिकारी के आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए। और इसमें उन्हे कही कोई समस्या आती है तो प्रशासन उनका सहयोग करेगा।

Related Articles

Back to top button