बांदा : तालाबनुमा गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत, अवैध खनन के चलते हुआ बड़ा हादसा !

सूचना पर नवनियुक्त जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की और अवैध खनन के दोषी लोगों के खिलाफ जांच कराने की भी बात कही है।

यूपी के बांदा में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के लिए किसानों द्वारा अवैध खनन कर मिट्टी बेचे जाने से हुए तालाबनुमा गड्ढे में 3 बच्चे डूब गए। जिसमें ग्रामीणों ने एक बच्चे को तो बचा लिया लेकिन दो बच्चे गहराई में तकरीबन 3 घंटे डूबे रहे और उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद इन बच्चों के शव पानी से निकाले गए।

सूचना पर नवनियुक्त जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की और अवैध खनन के दोषी लोगों के खिलाफ जांच कराने की भी बात कही है। यह दर्दनाक हादसा बांदा देहात कोतवाली के गुरेह गांव के रामगुलाम के पुरवा से सामने आया जहां गांव के 3 बच्चे धीरू यादव मुन्नू यादव और अमर भैसों को नहलाने के लिए गांव में ही पानी से भरे खेत में गए थे।

भैंसों को नहलाते समय पैर फिसलने से उसी तालाब नुमा खेत में गिर गये। आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक बच्चे अमर को पानी से निकाल कर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर पहुंचाया वही मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू कर दिया। 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद पुलिस ने दोनों बच्चे धीरू और मुन्नू की लाशें बरामद की हैं। इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि यह खेत अजीत सिंह का है जिसने मानक के खिलाफ अपने खेत में खनन करवा कर मिट्टी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के ठेकेदारों को बेची है जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

Related Articles

Back to top button