बांदा की बेटी शहजादी के मामले में दुबई सरकार अब एक्टिव नजर आ रही है. बेटी शहजादी की भारत समाचार ने खबर चलाई थी.खबरों को प्रमुखता से चलाने के बाद खबर का दमदार असर दिख रहा है. खबर चलने के राजनीतिक दल भी सक्रिय हुए थे.
बता दें कि खबर चलने के बाद दुबई सरकार ने संज्ञान लिया है.दुबई सरकार ने ईमेल और फोन नम्बर जारी किया है. ईमेल और फोन नम्बर के माध्यम से साक्ष्य और सुझाव मांगे है.
शहजादी मामले में निस्तारण करने का भरोसा दिया है.अहम बात है कि दुबई सरकार एक ही दिन में मामले का समाधान करेगी. सुझावों व साक्ष्यों का महज एक दिन में निस्तारण करेगी.
दुबई सरकार के संज्ञान लेने पर परिवार को न्याय की आस दिखी है.दुबई सरकार ने फांसी देने का फरमान सुनाया था. 21 सितम्बर को होने वाली फांसी से जुड़ा मामला है.अबूधाबी जेल में 21 सितम्बर को फांसी होने वाली थी.