बांदा: पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मौके से अवैध हथियार और कारतूस बरामद…

अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के शासन के निर्देश के तहत बुंदेलखंड के बांदा में ऑपरेशन क्लीन रफ्तार पकड़ रहा है। इसी के तहत आज एक असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए असलहा फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से आधा दर्जन से ज्यादा बंदूक और तमंचे कारतूस समेत हथियार बनाने के तमाम उपकरण भी बरामद किए हैं।

असलहा फैक्ट्री की यह बरामदगी बदौसा थाना क्षेत्र के लमहेटा गांव से की गई है जहां पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामराज उर्फ रज्जू के घर में छापा मारकर यह सफलता हासिल की है। असलहा फैक्ट्री संचालक रामराज को मौके से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पुराना हिस्ट्रीशीटर है और असलहा सप्लाई में इससे पहले भी कई बार जेल भेजा जा चुका है यह चित्रकूट और बांदा में असलहों की सप्लाई करता था। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस संबंध में और जांच की जा रही है और जल्दी इससे जुड़े लोगों पर भी नकेल कसी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV