बांदा : पत्नी ने पति को पिटवाया, तुड़वा दी टांग, जख्मी पति बोला- मेरी बीवी ने किया ऐसा !

पति ने दावा किया है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर हाईली एजुकेटेड बनाया,और लेक्चरर बनते ही और नौकरी लगते ही उसने पति को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया.

डिजिटल डेस्क- SDM ज्योति मौर्य का मामला तो सभी को याद ही होगा, ठीक उसी से मिलता जुलता एक और मामला सामने आ गया है. बांदा से.

उत्तर प्रदेश में मौजूद जगह बांदा में पति को पत्नी ने प्रताड़ित किया है. वो भी काफी बुरी तरह से,
एक पति ने दावा किया है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर हाईली एजुकेटेड बनाया,और लेक्चरर बनते ही और नौकरी लगते ही उसने पति को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया.यही नहीं उसने अपने भाई की मदद से पति को पिटवाया भी.पिटवाया तो पिटवाया साथ में टांग भी तुड़वा दी.

वहीं खून से लथपथ हालत में युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया था.

पूरा मामला बिसंडा थाना के पल्हरी गांव की है. पीड़ित पति का कहना है कि खुद वो अनपढ़ हैं,लेकिन पत्नी को पढ़ाने के लिए उसने काफी ज्यादा मेहनत की है. कभी भी पढ़ने से नहीं रोका.और पैसों से भी मदद करता रहा. पत्नी ने बीए, एमए, एमएड और एम फिल तक पढ़ाई की है. वो अभी राजकीय इंटर कॉलेज में लेक्चरर के पद पर नौकरी कर रही हैं.

लेकिन नौकरी के बाद से ही उनके स्वाभाव में काफी ज्यादा बदलाव दिखाई देने लगा. पत्नी ने पीड़ित पति को तवज्जो तक नहीं दी.

पति ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कई बार उसे समझाने-बुझाने की कोशिश की.लेकिन इसका कोई फायदा नहीं निकला. वो सुनने तक को तैयार नहीं है. जख्मी पति अब अपनी व्यथा हर किसी को बता रहा है.

फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़ित पति ने सीएम योगी से गुहार लगाई है. और पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Related Articles

Back to top button