
WTC 2023-25 Points Table: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने 10 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं मैच हारने के साथ पाकिस्तान को दोहरी मात मिली है। टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्वाइंट्स टेबल में भारी भरकम नुकसान हुआ है। आइए जानते हैं विस्तार से…
WTC प्वाइंट्स टेबल में हुआ नुकसान
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में करारी हार मिलने से पाकिस्तान को WTC प्वाइंट्स टेबल में भारी भरकम नुकसान हुआ है। आपको बता दें मैच के शुरू होने के पहले पाकिस्तान की टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में 6ठें पायदान पर थी। लेकिन हार मिलने के बाद टीम दो पायदान खिसककर 8वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश को प्वाइंट्स टेबल में काफी फायदा हुआ है। टीम 8वें नंबर से 6ठें नबं पर पहुंच गई है। अगर बात करें प्वाइंट्स टेबल के शीर्ष पर रहने वाली टीम की तो उसमें भारतीय टीम पहले नंबर पर बरकरार है।
ऐसा रहा मैच का हॉल
आपको बता दें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। जहां पहली पारी में बांग्लादेश ने 565 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 117 रन की बढ़त हासिल कर ली। ऐसे में दूसरी पारी के लिए उतरी पाकिस्तान की टीम 146 रन पर ही ऑलआउट हो गई, जिसके कारण विपक्षी टीम को महज 30 रनों की ही लक्ष्य मिला और बांग्लादेश 10 विकेट से मैच जीत लिया।
WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप 5 टीमें
भारत
ऑस्ट्रेलिया
न्यूजीलैंड
इंग्लैंड
श्रीलंका
ये रहा प्वाइंट्स टेबल










