
बांग्लादेश में हालात नाजुक हो गए हैं। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भारत चली आईं हैं। चारों तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय और धार्मिक स्थलों पर आगजनी और तोड़फोड़ किया जा रहा है। इसी बीच पूर्व डाक, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक को हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकड़ लिया गया है। दरअसल, वह देश से भागने के फिराक में थे। ऐसे में पूर्व मंत्री जुनैद अहमद को मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज से हिरासत में लिया गया है।
भागने के फिराक में थे मंत्री
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व पीएम शेख हसीना के इस्तीफे के बाद पूर्व डाक, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक देश से भागने के फिराक में थे। ऐसे में उन्हें ढाका हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया, जिसके बाद उन्हें वायुसेना के अधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
बांग्लादेश की संसद भंग
गौरतलब है कि पूर्व पीएम शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़कर चले जाने के बाद बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकार उज जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया था। इसी सिलसिले में मंगलवार को देश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बांग्लादेश की संसद को भंग कर दिया है। इसके साथ पूर्व पीएम खालिदा जिया को भी रिहा कर दिया गया है। दरअसल, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दोपहर 3 बजे तक संसद भंग करने की अल्टीमेटम दिया था। साथ ही उन्होंने अंतरिम सरकार के गठन के लिए नामों का प्रस्ताव देने की बात कही थी।








