
बांग्लादेश अब पाकिस्तान से फाइटर जेट खरीदने की योजना बना रहा है। इस दिशा में बांग्लादेश वायुसेना के एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में पाकिस्तान वायुसेना के चीफ एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू से मुलाकात की। इस दौरान बांग्लादेशी एयर चीफ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और इसके बाद दोनों सैन्य नेताओं ने रक्षा सहयोग को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
बता दें, इस बैठक में बांग्लादेश द्वारा पाकिस्तान के जेएफ-17 थंडर फाइटर जेट की संभावित खरीद को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। यह विमान चीन और पाकिस्तान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एक 4.5 जेनरेशन का मल्टी-रोल फाइटर एयरक्राफ्ट है, जिसमें आधुनिक चीनी एवियोनिक्स और हाई-रेंज हथियार हल्के एयरफ्रेम में एकीकृत हैं।
वहीं, आईएसपीआर के अनुसार, बैठक के दौरान ऑपरेशनल और संस्थागत सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया गया। इसमें प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और एयरोस्पेस उन्नति में सहयोग पर भी चर्चा की गई। पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख बाबर सिद्धू ने बांग्लादेश वायुसेना के एयर चीफ को जेएफ-17 ब्लॉक तृतीय के हालिया उन्नयन के बारे में जानकारी दी और बांग्लादेश वायुसेना को फ्लाइंग और विशेष कोर्स से लेकर एडवांस्ड प्रशिक्षण तक सहायता देने का वादा किया।
बता दें, बांग्लादेशी वायुसेना प्रमुख ने पाकिस्तानी वायुसेना के कॉम्बैट रिकॉर्ड की सराहना की और इसके ऑपरेशनल विशेषज्ञता से लाभ उठाने की इच्छा व्यक्त की। इसके अलावा, बांग्लादेशी वायुसेना ने पाकिस्तान से एयर डिफेंस राडार सिस्टम के एकीकरण में सहायता मांगी, ताकि उनकी हवाई निगरानी क्षमता को बढ़ाया जा सके।
हालांकि, इस बैठक के बाद बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तानी वायुसेना की प्रमुख सुविधाओं का दौरा किया, जिसमें नेशनल आईएसआर एंड इंटीग्रेटेड एयर ऑपरेशंस सेंटर, पाकिस्तानी वायुसेना साइबर कमांड और नेशनल एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क शामिल हैं। इन सुविधाओं का दौरा बांग्लादेशी वायुसेना को पाकिस्तानी वायुसेना के समक्ष उन्नत ऑपरेशनल दृष्टिकोण और तकनीकी क्षमताओं को समझने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।









