
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार गिरने के बाद सियासत में भारी उथल पुथल मचा है। अंतरिम सरकार के गठन के बाद भी प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन तेजी से चल रहा है। इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के इस्तीफे की मांग की है। दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का घेराव किया, जिसके बाद उन्होंने चीफ जस्टिस समेत कई जजों को इस्तीफा देने के लिए दोपहर 1 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था।
चीफ जस्टिस ने इस्तीफे का दिया ऐलान
बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने प्रदर्शनकारियों की मांग को स्वीकार कर इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। इस दौरान चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने कहा कि शाम को राष्ट्रपति से मिलने के बाद उन्हें इस्तीफा सौंप देंगे। दरअसल, सूचना मिली है कि चीफ जस्टिस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को अवैध घोषित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसीलिए प्रदर्शनकारियों ने चीफ जस्टिस ओबैदुल के इस्तीफे के लिए सुप्रीम कोर्ट का घेराव किया है।
करीबन 560 लोगों की हो चुकी मौत
वहीं, बांग्लादेश का स्थानीय दैनिक समाचार पत्र प्रोथोम अलो के मुताबिक शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर चले जाने के बाद लगभग 232 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। वहीं रॉयटर्स के मुताबिक बीते 23 दिनों में करीबन 560 लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें बांग्लादेश में भारी हिंसा के बीच गुरूवार को नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद युनूस को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई थी।








